Type Here to Get Search Results !

जोरबाद में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर सम्पन्न।

*सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण, पौधारोपण, नशामुक्ति अभियान और जनजागरूकता रैली बने आकर्षण.

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, गिरिडीह की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई-1 का सात दिवसीय विशेष शिविर मंगलवार को जोरबाद गांव में सम्पन्न हुआ। समापन अवसर पर सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर ग्रामीणों की स्थिति से जुड़ी विस्तृत जानकारी जुटाई। इस कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसएस पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह ने किया।

*सात दिनों तक चले रचनात्मक कार्यक्रम:-
शिविर की शुरुआत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरबाद के प्राचार्य और महाविद्यालय के प्राचार्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर की। उद्घाटन सत्र में एनएसएस के उद्देश्यों और समाज निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।दूसरे दिन पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता अभियान चलाया गया, जबकि तीसरे दिन “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर और गांव के विभिन्न हिस्सों में पौधारोपण किया गया। चौथे दिन स्वच्छता अभियान व श्रमदान के जरिये गांव की सफाई और सैनिटाइजेशन हुआ।पांचवें दिन नशामुक्ति पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने नशे से होने वाले दुष्परिणामों को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया। छठे दिन ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत जोरबाद गांव में जनजागरूकता रैली निकाली गई। सातवें दिन सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण कर शिविर का समापन किया गया।

*ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी:-
शिविर के दौरान पौधारोपण, नशामुक्ति अभियान और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी गतिविधियों में ग्रामीणों की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली। ग्रामीणों ने एनएसएस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन गांव की सोच और जीवनशैली बदलने में मददगार साबित होते हैं।
*प्राचार्य ने जताया आभार:-
समापन कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने ग्रामीणों, पत्रकारों और स्वयंसेवकों को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि एनएसएस जैसे शिविर युवाओं को समाजसेवा की दिशा में प्रेरित करते हैं।शिविर को सफल बनाने में प्रो. राजकिशोर प्रसाद, प्रियेश सिंह सहित स्वयंसेवक अर्चना कुमारी, नगमा, स्नेहा कुमारी, विनीता मुर्मू, बेबी कुमारी, अनुपम कुमारी, दृष्टि, वैशाली, नेहा, संजय पंडित, मीना, अभिमन्यु कुमार, विराट कुमार, मो. ताज सहित कई अन्य ने सक्रिय योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.