जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को न्यू परिषदन भवन में हुई।
SHIKHAR DARPANSaturday, August 02, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धनंजय सिंह ने किया। इस बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री और जिले के पर्यवेक्षक जीपी पटेल मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि संगठन सृजन 2025 का वर्ष चल रहा है इस जिले में प्रखंड कमेटी गठन के बाद पंचायत कमेटी गठन करनी है प्रदेश के निर्देशानुसार 15 अगस्त तक इसे पूर्ण करनी है, उन्होंने बैठक में मौजूद प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड पर्यवेक्षक को निर्देशित किया है कि समय का ख्याल रखते हुए इसे पूर्ण करें और इस जिले में कांग्रेस पार्टी की जो पुरानी जनाधार थी आप सबके सहयोग से पुणे वापस करनी है।जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि जिले के सभी पंचायत में हमारी संगठन फिर से खड़ी होगी हमारी प्रखंड कमेटी बन गई है मंडल कमेटी बन गई है।
अब पंचायत कमेटी और बुथ लेवल एजेंट का कार्य समय के पूर्व करनी है। पंचायत कमेटी के सदस्यों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, प्रदेश सचिव अजय सिन्हा ,उपेंद्र सिंह, ऋषिकेश मिश्रा, अशोक विश्वकर्मा ,मदन लाल विश्वकर्मा, प्रोफेसर मंजूर अंसारी , नेसांब अहमद, अहमद राजा नूरी, निरंजन तिवारी ,अभिनंदन सिंह, निजामुद्दीन, नागेश्वर मंडल, मोतीलाल शास्त्री, कपिल देव राय,राज किशोर सिंह, इकबाल अंसारी ,मुरली मंडल ,चंद्रशेखर सिंह, शब्बीर खान, योगेश्वर महथा,राजेश तुरी, सुनील राय, बलराम यादव,अमित सिन्हा,समीर राज चौधरी,दिनेश बिष्कर्मा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।