रोड हरलाडीह में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित ।
SHIKHAR DARPANSaturday, August 30, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड चिरकी पंचायत के रोड हरलाडीह के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरलाडीह के प्रांगण में भगवान महावीर आई हास्पीटल रांची एवं महिला लायंस क्लब आफ जागृति गिरिडीह के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 140 जरुरत मंद लोगों ने अपने आंखों का जांच करवाया । जिसमें 20 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयन किया गया । जिनका रांची स्थित भगवान महावीर आई होस्पीटल में फेको विधि द्वारा निशुल्क आपरेशन किया जायेगा ।
मरीज को रांची ले जाना ले आना भोजन पानी दवा चश्मा सब मुफ्त में लाइंस क्लब आफ जागृति महिला ग्रुप द्वारा दिया जायगा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भगवान महावीर आई होस्पीटल के चेयरमैन कमल जैन विनायका ,कोडीनेटर हरिश दोशी,एम जे एफ एवं डिस्टीक चेयरपर्सन लाइन रतन गुप्ता,जोन चेयरपर्सन लाइन दशरथ प्रसाद, एवं जागृति के रागिनी बैश्खियार, अनिता गुप्ता,मुक्ता,नीलम गुप्ता, डॉ मेघा सिंह,रीना सिंह,सरिता वर्णवाल, संगीता,अलपा दोशी,मीना, सुषमा, रागिनी सहित कई लोग शामिल हैं ।