बंशीधर मंदिर में छठियारी महोत्सव सम्पन्न,लुटाई गई बधैया ।
SHIKHAR DARPANThursday, August 21, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता ।
पालगंज स्थित श्री बंशीधर मंदिर में बुधवार को श्री कृष्ण जन्ममहोत्सव के अंतर्गत श्री कृष्ण जन्म छठियारी महोत्सव का आयोजन किया गया।भगवान श्री बंशीधर जी महाराज का षोडशोपचार पूजन कर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया । जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भाग लेकर एक से बढ़कर एक बधाइयां गाई । वहीं महिलाओं के लिए तेल सिंदूर का वितरण किया गया जबकि बच्चों के बीच बिस्कुट चोकलेट एवं खिलौना बांटा गया ।यहां यह बता दें कि भगवान का छठियारी जन्म के छठे दिन आयोजित किया जाता है।
यह महोत्सव पिछले 627 सालों से आयोजित होते आ रहा है। भजन कीर्तन के बाद भगवान की आरती उतारी गई । प्रसाद वितरण एवं भंडारा के साथ ही साथ सभी को मिठाई का पोकेट देकर विदा किया गया।कार्यक्रम में महंत शिशिर कुमार भक्त,भुवन वल्लभ भक्त,निकुंज केतन भक्त,चरित्र केतन भक्त, अलंकृत हरिवंश,प्रियांशु प्रिंस,पियु पार्थ,विपुल वत्सल,भागवत बल्लभ भक्त,अनुप बल्लभ भक्त,वशिष्ठ उपाध्याय,प्राण बल्लभ भक्त,कपिल देव उपाध्याय,आर्यन राम,सोनू लोहानी सहित कई लोग शामिल थे। अरविंद लाहकार, नकुल साव,शिव प्रसाद राम आदि के और से भी निछावर लुटाई गई ।