चोरी से बिजली जलाने वालों पर विद्युत विभाग ने कानून का डंडा चलाया है। करीब दर्जन भर अवैद्य उपभोक्ताओं के विरुद्घ विभाग जमुआ प्रमंडल कार्यालय में तैनात सहायक अभियंता रामसुंदर राम ने जमुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग किया है। पुलिस को दिए आवेदन में सहायक अभियंता ने कहा है कि झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देश पर जमुआ के विभिन्न गांवों ने छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी के दौरान गुरुवार को जमुआ थाना क्षेत्र के झलकडीहा, प्राची डीह और गम्भारडीह गांव के क्रमशः सुरेश पंडित, सबिता देवी, अरुण वेद,जितेंद्र प्रसाद, दिलीप वर्मा किशोर वर्मा, परमेश्वर गोप, चन्द्रिका देवी, रोहन राणा, अजीत शर्मा एवं बहादुर रविदास को चोरी से बिजली जलाते हुए पकड़ा गया। उक्त लोग विद्युत उपभोक्ता भी हैं और इन सबों के उपर विभाग का हजारों रुपए बकाया है। बकाया बिल नहीं देकर उक्त लोग चोरी से बिजली जला रहे हैं। छापेमारी दल मे विद्युत विभाग के सरफराज आलम, रोहित वर्मा, जहांगीर आलम, अकबर अंसारी सहित कई अन्य शामिल थे।