पेंशन योजना से जोड़ने की उठी मांग, विधायक उमाकांत राजक ने बोकारो डीसी से की पहल।
SHIKHAR DARPANMonday, August 25, 2025
0
बोकारो,शिखर दर्पण संवाददाता।
जिले में सरकारी पेंशन योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे, इसके लिए सोशल मीडिया पर पहल की जा रही है। विधायक उमाकांत राजक ने बोकारो के उपायुक्त को टैग करते हुए आग्रह किया है कि मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित लाभुक को पेंशन योजना से जोड़ा जाए, ताकि उन्हें सरकार की योजना का लाभ मिल सके।दरअसल, बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के बड़जोर निवासी अंचम देवी ने पेंशन के लिए पंचायत कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया है।
इसके बावजूद अब तक उन्हें पेंशन योजना से जोड़ा नहीं जा सका है।इस संबंध में स्थानीय महिला ब्यूटी मंडल ने सोशल मीडिया पर विधायक और प्रशासन से हस्तक्षेप की गुहार लगाई। पोस्ट में लाभुक की आधार कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी साझा किए गए हैं।विधायक उमाकांत राजक ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त बोकारो को टैग कर कार्रवाई करने और लाभुक को पेंशन योजना से जोड़ने का आग्रह किया।