बरमसिया चिल्ड्रन पार्क में कराटे मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कैंप एवं बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन।
SHIKHAR DARPANSunday, August 24, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
बरमसिया चिल्ड्रन पार्क में रविवार को कराटे मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कैंप एवं बेल्ट ग्रेडिंग (बेल्ट परीक्षा) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंस्टिट्यूट ऑफ शोतोकान कराटे यूनाइटेड झारखंड से मान्यता प्राप्त दीपक मार्शल आर्ट एकेडमी, बरमसिया गिरिडीह की ओर से आयोजित किया गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और बेल्ट परीक्षा में सफलता हासिल की।येलो बेल्ट प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा में अयांस श्रीवास्तव, सोनम कुमारी, कार्तिक कुमार, अथर्व आर्या, श्रेयाष गुप्ता, मान्या जायसवाल, वर्षा कुमारी, आरुष श्रीवास्तव, सुप्रिया वर्मा, रिदित कुमार, अनशुमन कुमार और प्रिंस कुमार शामिल है।वही ओरेंज बेल्ट प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा निक्की कुमारी, अवेंजलिन, कुमार शशांक, आर्या मिश्रा, दर्पण श्रीवास्तव, दिव्यांश श्रीवास्तव और मयंक यादव शामिल है।
जबकि ग्रीन बेल्ट प्राप्त करने वाली छात्राएं हिमानी घोष और दिव्यांका श्रीवास्तव है।कार्यक्रम का संचालन एकेडमी के संचालक एवं कराटे प्रशिक्षक दीपक श्रीवास्तव ने किया। मौके पर इंस्टिट्यूट ऑफ शोतोकान कराटे यूनाइटेड झारखंड के जनरल सेक्रेटरी इबरार कुरैशी भी मौजूद रहे।श्री श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों में आत्मविश्वास और शारीरिक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से ऐसे प्रशिक्षण कैंप समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में आत्मरक्षा की कला सीखना हर छात्र-छात्रा के लिए जरूरी है।इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। आयोजकों ने अभिभावकों के सहयोग को सराहनीय बताया।