गिरिडीह के युवक अंकित ने मंत्री सुद्वीया सोनू और मंत्री इरफ़ान अंसारी को दिया उड़ाने की धमकी, पुलिस जुटी गिरफ्तारी मे ।
SHIKHAR DARPANWednesday, August 27, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता.
गिरिडीह के युवक अंकित कुमार मिश्रा का एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ. जिसमे युवक अंकित मिश्रा ने राज्य के दो मंत्री सुदवीय कुमार सोनू और इरफ़ान अंसारी को खुलेआम जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों को उड़ा देने का बात कहा है. वायरल वीडियो मे युवक अंकित मिश्रा ने खुद को नगर थाना इलाके बाभनटोली राजेंद्र नगर का रहने वाला बता रहा है. वही वायरल वीडियो मे इस युवक से एक और व्यक्ति सवाल जवाब करता भी सुना जा रहा है. जानकारी के अनुसार युवक मानसिकत बीमारी का शिकार बताया जा रहा है. हालांकि युवक अंकित मानसिक रूप से बीमार है या नहीं, इसका अधिकारिक पुष्टि नहीं हुआ है. वही दूसरी तरफ इस युवक को गिरिडीह साइबर पुलिस आबिद खान और नगर थाना प्रभारी ज्ञानरंजन ने कहा की आरोपी युवक अंकित मिश्रा को तलाशा जा रहा है.
वो कहा है, वही झामुमो नेता रॉकी सिंह ने कहा की हर हाल मे कार्रवाई होगा, सुद्वीया सोनू और इरफ़ान अंसारी दोनों प्रदेश के मंत्री है. ऐसे मे कोई उनके विषय मे कुछ भी अनाप स्नाप बोलता है उसे छोड़ा नही जाएगा. हर हाल मे उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मामले की जानकारी एसपी डॉक्टर विमल कुमार को दिया गया है. इधर इसी सवाल जवाब मे सवाल करने वाले के जवाब मे युवक का दावा है की देश के चर्चित गैंगस्तर लोरेन्स विश्नोई गेंग से संबध रखता है. लिहाजा, उसके हिम्मत का कोई परीक्षा ना ले, सवाल करने वाले व्यक्ति ने उसे पूछा की वो बिहार के जमुई मे एनडीेए के सम्मलेन मे हिस्सा लेने आया है. और यहाँ से जैसे निकलेगा, तो दोनों मंत्री को उड़ाया जाएगा. सवाल करने वाले व्यक्ति का जवाब देते हुए अंकित मिश्रा ने कहा की एक जमीन का लड़ाई है. और दूसरा धर्म परिवर्तन का, जिसके कारण वो इतने गुस्सा मे है की उसकी मज़बूरी है दोनों मंत्री को उड़ाना.