राशन कार्ड में नाम जोड़ने का मामला लंबित, विधायक उमाकांत राजक ने उठाई आवाज।
SHIKHAR DARPANTuesday, August 26, 2025
0
बोकारो,शिखर दर्पण संवाददाता।
चास प्रखंड के बुरीबिनोरा गांव निवासी साहेब हुसैन का नाम अब तक राशन कार्ड में शामिल नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार साहेब हुसैन ने 12 दिसंबर 2023 को ही राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया था, लेकिन इतने दिनों बाद भी आवेदन की स्थिति "पेंडिंग एट बीएसओ" दिखा रही है।इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाते हुए ब्यूटी मंडल ने उपायुक्त बोकारो और संबंधित अधिकारियों से संज्ञान लेने की मांग की।
मामले को गंभीर मानते हुए बोकारो विधायक उमाकांत राजक ने भी ट्वीट कर बोकारो डीसी से हस्तक्षेप करने और साहेब हुसैन की समस्या का जल्द समाधान कराने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रशासन पात्र लाभुक को उसका अधिकार दिलाए।अब देखना होगा कि जिला प्रशासन कब तक इस लंबित आवेदन पर कार्रवाई करता है।