Type Here to Get Search Results !

कटरियाटांड़ गांव की मुख्य सड़क दलदल में तब्दील, ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त।

जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।

जमुआ प्रखंड के धुरैता पंचायत अंतर्गत कटरियाटांड़ गांव की मुख्य सड़क बदहाली की मार झेल रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क कीचड़ और पानी से भरकर दलदल का रूप ले चुकी है। नतीजा यह है कि गांव का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है और लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या से वे लंबे समय से जूझ रहे हैं। कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है। स्थिति इतनी खराब है कि स्कूल जाने वाले बच्चों को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,

वहीं बीमार मरीजों को अस्पताल पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं है।गांव के किशोर यादव, शिबू यादव, छोटू यादव, मुकेश यादव, प्रदीप राम, टुनटुन यादव, सीताराम यादव, सरजू यादव, डालेश्वर तुरी, अन्टू तुरी, पप्पू उपाध्याय, मंटू उपाध्याय, रघुनंदन रजक और योगेंद्र रजक सहित अन्य ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से कहा कि सड़क की दुर्दशा ने पूरे गांव की रफ्तार रोक दी है।ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब सड़क निर्माण की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.