चतरा में नक्सलियों का तांडव: ट्रैक्टर और सवारी गाड़ी को आग के हवाले किया।
SHIKHAR DARPANThursday, August 21, 2025
0
चतरा,शिखर दर्पण संवाददाता।
जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बुधवार की देर रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार लावालौंग थाना क्षेत्र के लेंबोडीह गांव में नक्सली कमांडर मनोहर गंझू के दस्ते ने एक ट्रैक्टर और सवारी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।ग्रामीणों ने बताया कि नक्सली देर रात गांव में पहुंचे और सबसे पहले गाड़ियों के मालिकों को खोजने लगे। जब वे उन्हें नहीं मिले तो नक्सली गुस्से में आ गए और घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर व सवारी गाड़ी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
देखते ही देखते दोनों वाहन धू-धू कर जल उठे। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए।इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में डर और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि नक्सलियों की इस हरकत से लोग भयभीत हैं और रातभर गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा।सूचना मिलते ही लावालौंग थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।