शाश्वत तीर्थराज श्री सम्मेद शिखरजी में श्री दिगंबर जैन तेरापंती कोठी में हरियाणा भवन कमरा नंबर 5 मैं रुके हुए यात्री रमेश चंद जैन उम्र 70 गार्ड लाइ वार्ड नंबर 2 दमोह अपने परिवार के साथ भगवान पारसनाथ पर्वत पर दर्शन करने प्रातः 2 बजे कोठी से निकले 6 बजे के लगभग चोपडा कुंड से नीचे अचानक गिर गए ऐसा साथ में चल रहा भतीजा अभिषेक जैन दमोह ने बताया तुरंत डोली से गंधर्व नाला लाये फिर बाइक से नीचे लाये उस समय मधुबन में कोई डॉक्टर न मिलने से गुनायतन के सहयोग से पीरटांड हॉस्पिटल ले गये वँहा चिकित्सा जाँच करने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया शिखर जी में आए हुए थे।
उनकी अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई परंतु इस स्वर्गीय आत्मा को शाश्वत तीर्थराज में तेरापंथ कोठी प्रशासन ने कोई भी हाल-चाल नहीं लिया कागजी कार्यवाही गुनायतन के सुभाष जी जैन, सुनीता दीदी, पारश जैन ने की मदद के लिए तीर्थक्षेत्र कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा सत्येंद्र जैन,बीसपंथी कोठी के प्रबंधक कपिल चौगुले हम सब एक परिवार के अध्यक्ष मनोज जैन एवं उनकी पूरी टीम मनीष जैन, राजेश जैन,प्रवीण जैन,डिंपल जैन, नागेंद्र सिंह माहिर जैन तेरेपंथी कोठी से नेमीचंद जैन, संजय जैन इन सभी ने उनके शव को अंतिम संस्कार कर दिया । विशेष सहयोग बाल ब्रह्मचारी सुनीता दीदी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया हम सब एक परिवार के द्वारा कुछ दिन पूर्व लिए गए मोक्ष वाहन से शव को शमशान घाट लाया गया जहां उनके भतीजा ने मुख़ागनी दी ।