जे एल के एम के प्रतिनिधि मंडल ने पीरटांड़ के नए सीओ को बुके देकर किया स्वागत।
SHIKHAR DARPANWednesday, August 20, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ अंचल कार्यालय में आए नए अंचलाधिकारी ह्रषिकेश मरांडी ने विधिवत पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को उनसे भेंट की और उन्हें बुके देकर स्वागत किया।इस दौरान झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की ओर से केंद्रीय महासचिव सुरेंद्र कुमार महतो, प्रखंड अध्यक्ष गाजो महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष दीपक कुमार मंडल, भोला राणा, उमेश रजवार, इमामुल अंसारी तथा विष्णु मंडल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के टीम ने नए अंचलाधिकारी से विशेष आग्रह किया कि आम आवाम को राजस्व संबंधी कार्यों में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
साथ ही सभी अंचल कर्मियों को यह निर्देशित करने की आवश्यकता बताई गई कि वे अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें और सरकार की योजनाओं का सही व पारदर्शी तरीके से अनुपालन सुनिश्चित करें।नए अंचलाधिकारी ह्रषिकेश मरांडी ने संगठन की बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि जनता की समस्याओं का त्वरित व न्यायसंगत समाधान उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि कार्यालय का उद्देश्य केवल फाइल निपटाना नहीं, बल्कि जनता को पारदर्शी और सहज सेवा उपलब्ध कराना है।इस मुलाकात के बाद स्थानीय लोगों में भी नए अंचलाधिकारी से बेहतर कार्यप्रणाली और समस्याओं के समाधान की उम्मीदें जगी हैं।