गिरिडीह में कराटे खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित।
SHIKHAR DARPANSunday, August 31, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
इंस्टिट्यूट ऑफ शोतोकान कराटे यूनाइटेड झारखंड की ओर से संचालित दीपक मार्शल आर्ट्स एकेडमी के द्वारा रविवार (31 अगस्त) को बरमसिया चिल्ड्रन पार्क में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह के वरिष्ठ कराटेकार अभिषेक सहाय, झामुमो क्रीड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नुरुल होदा, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज गिरिडीह के अध्यक्ष राहुल बर्मन, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सौरभ जालान एवं सचिव शशांक अग्रवाल उपस्थित रहे।येलो बेल्ट से सम्मानित हुए छात्र-छात्राओं में अयांस श्रीवास्तव, सोनम कुमारी, कार्तिक कुमार, अथर्व आर्या, श्रेयस गुप्ता, मान्या जायसवाल, वर्षा कुमारी, आरुष श्रीवास्तव, सुप्रिया वर्मा, रिदित कुमार और अनशुमन कुमार शामिल रहे।
ऑरेंज बेल्ट से अनिकेत भदानी, निक्की कुमारी, अवेंजलिन, कुमार शशांक, आर्या मिश्रा, दर्पण श्रीवास्तव, दिव्यांश श्रीवास्तव और मयंक यादव को सम्मानित किया गया।वहीं ग्रीन बेल्ट से हिमानी घोष और दिव्यांका श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों आरुषि, भूमिका, अर्जुन, अंजनी, अमृत और मन्नू को भी विशेष मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया।गौरतलब है कि लगातार कराटे कार्यक्रमों को देखते हुए बरमसिया चिल्ड्रन पार्क के संचालक विरेंद्र राय ने पार्क में ही बच्चों को नियमित कराटे प्रशिक्षण की अनुमति प्रदान की।कार्यक्रम को सफल बनाने में इंस्टिट्यूट ऑफ शोतोकान कराटे यूनाइटेड झारखंड के जनरल सेक्रेटरी मो. इबरार कुरैशी और दीपक मार्शल आर्ट्स एकेडमी के संचालक एवं कराटे प्रशिक्षक दीपक श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों की सहभागिता भी सराहनीय रही।