कारोडीह स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एक बार फिर विवादों में घिरा।
SHIKHAR DARPANSaturday, August 23, 2025
0
जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।
जमुआ प्रखंड के कारोडीह स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एक बार फिर विवादों में घिर गया है। विद्यालय की एक शिक्षिका पर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। इस संबंध में पोबी निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र राम की पत्नी रीता देवी ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।रीता देवी ने आवेदन में बताया है कि उनकी बेटी सोनाली कुमारी का नामांकन हाल ही में कक्षा 6 में कस्तूरबा विद्यालय में हुआ था। आरोप है कि विद्यालय की शिक्षिका जॉली मैडम छात्रा पर निजी कार्य करने का दबाव डालती थीं। इस मानसिक दबाव से तंग आकर छात्रा विद्यालय छोड़कर घर लौट आई रीता देवी का कहना है कि बीते 21 अगस्त को जब वह अपनी बेटी को लेकर विद्यालय गईं, तो शिक्षिका जॉली मैडम ने उनसे लिखित रूप में यह देने को कहा कि यदि सोनाली के साथ कुछ होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी परिवार की होगी।
लिखित आश्वासन नहीं देने पर छात्रा को विद्यालय से निकाल दिया गया।इस मामले पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आजसू पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कस्तूरबा विद्यालय की स्थापना गरीब एवं अभिवंचित वर्ग की बच्चियों को शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। लेकिन विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही और शिक्षिकाओं के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण छात्राएं शिक्षा से वंचित हो रही हैं।उन्होंने बीईईओ से मांग की कि मामले की गंभीरता से जांच की जाए और दोषी शिक्षिका पर कार्रवाई सुनिश्चित हो, ताकि गरीब परिवार की बेटियां निर्भय होकर विद्यालय में पढ़ाई कर सकें और शिक्षा से वंचित न हों।