खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर में लगी आग, सूझबूझ से बची जान।
SHIKHAR DARPANSaturday, August 23, 2025
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के श्री कृष्णा पेट्रोल पम्प के पास अवस्थित अभय बरनवाल के घर में शनिवार की दोपहर खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई।आग ने थोड़ी ही देर में भयाव्ह रूप पकड़ लिया जिसके कारण मौके पर अफरा तफरी मच गई। हालांकि हो हल्ला करने पर तुरंत ही आसपास के लोग जुटे और गैस सिलेंडर को घर से बाहर निकालकर फेंक दिया गया।इस घटना से थोड़ी देर के लिए वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया।घटना की सूचना पर तिसरी पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस घटना में घर के मालिक अभय बरनवाल को थोड़ा बहुत नुकसान तो हुआ है।हालांकि गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा टल गया।