डुमरी थाना क्षेत्र के खेचगड्डी निवासी बेहरी देवी(40) की मौत सांप काटने से हो गई।हालांकि परिजन आनन फानन में रेफरल अस्पताल ले आये लेकिन इसके पूर्व उसकी मृत्यु हो चुकी थी।बताया जाता है कि मृतका फर्श पर सोई थी इसी दौरान किसी बिषधर ने काट लिया।इस समय महिला किसी को कुछ नहीं बोली परंतु जैसे जैसे बिष का असर शरीर में बढ़ने लगा महिला व्याकुल होने लगी।परिजनों द्वारा स्थानीय स्तर पर झाड़फूंक कराया परंतु हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो सुबह महिला को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।इधर महिला की मौत से उनके परिजन शोकाकुल हैं तो उनके बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।