गिरिडीह माले ऑफिस में कॉमरेड चारु मजूमदार और कॉमरेड ए के राय के याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
SHIKHAR DARPANSunday, July 27, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
भाकपा माले गिरिडीह प्रखण्ड कमिटी और असंगठित मजदूर मोर्चा की बैठक गिरिडीह प्रखण्ड के गादी श्रीरामपुर पंचायत के महुआ टांड़ के प्रखण्ड कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्ष मंडली में राजेश सिन्हा,कन्हाई पांडेय, मसूदन कोल,हुबलाल राय,सनातन साहू,किशोर राय ने की।यह बैठक कॉमरेड ए. के. राय और कॉमरेड चारु मजुमदार के शहादत दिवस के अवसर पर दस दिवसीय कार्यक्रम सदर प्रखंड,नगर,और पीरटांड़ के अन्तर्गत किया गया।आज के मुख्य अतिथि माले के जिला सचिव अशोक पासवान और विशिष्ट अतिथि में माले के वरिष्ठ नेता पूरण महतो और नगर कमिटी के सचिव राजेश सिन्हा थे,कार्यक्रम की शुरुवात में शहीद वेदी के सामने दर्जनों कि संख्या में मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई नारे लगाए गए।जिला सचिव कॉमरेड अशोक पासवान ने कहा कि हमलोग गाँव गाँव में जाकर मजदूरों के खिलाफ लाए गए चार लेवर कानून के बारे में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
हमारे देश के गरीबों का मौलिक अधिकारों का सरकार हनन कर रही है. बैठक में उन्होंने कहा कि गरीबों के खिलाफ जो भी कानून लाया जाएगा उसका हमलोग विरोध करेंगे,किसान महासभा और माले के वरिष्ठ नेता पूरण महतो ने कहा कि गिरिडीह को बहुत आगे बढ़ाना है,इसके लिए भाकपा के गरीब विरोधी के नीतियों को खत्म करना होगा।बैठक में भाकपा माले के नगर कमिटी के सचिव कॉमरेड राजेश सिन्हा,भाकपा माले के जिला कमीटी सदस्य कॉमरेड कन्हाय पाण्डेय प्रखण्ड सचिव कॉमरेड मसूदन कोल्ह ने कहा कि पूरे इलाको को लाल झंडा ही जल्द दिखने वाला है, राजेश सिन्हा और कन्हाई पांडेय ने कहा कि गिरिडीह के मजदूरों को तंग करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा,मोदी सरकार के चार लेबर कोर्ड लागू करने के लिए जितना परेशान देखे गए है, उनको चिन्हित कर गिरिडीह से दूर करने की जरूरत है,सनातन साहु, केदार राय, भिखारी राय, अभिषेक गुप्ता,पवन यादव, किशोर राय, डिलचंद कोल्ह, राजन तुरी, लखन कोल्ह, राजू दास, रज़ा आलम, फिरोज, दीपक कुमार गोस्वामी उपस्थित थे।