भगवान पार्श्वनाथ निर्वाण कल्याण महोत्सव की तैयारियाँ जोरों पर, 31 जुलाई को मोक्ष सप्तमी पर्व पर भव्य आयोजन।
SHIKHAR DARPANSunday, July 27, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी में भगवान पार्श्वनाथ जी के निर्वाण कल्याणक महोत्सव की तैयारियाँ जोरों पर हैं। भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के तत्वावधान में यह भव्य आयोजन पारसनाथ टोंक स्थित स्वर्णभद्र कूट पर 31 जुलाई गुरुवार को मोक्ष सप्तमी के शुभ अवसर पर मनाया जाएगा।महामहोत्सव की तैयारियों की शुरुआत वंदना मार्ग और समस्त टोंकों की विशेष सफाई एवं धुलाई से की गई है। पर्व के आयोजन हेतु मधुबन में एक विशाल पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सोफा, कुर्सी, पंखा, कूलर और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। यात्रियों के आराम के लिए विश्राम स्थल के साथ-साथ प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, सेंटरल माइक सिस्टम के माध्यम से तीर्थ वंदना की सूचना, तथा लाइट और झालर से सजावट का कार्य भी जोर-शोर से किया जा रहा है।31 जुलाई की सुबह 5 बजे, भगवान पार्श्वनाथ जी की प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ पारसनाथ टोंक पर ले जाया जाएगा। वहाँ विशेष धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न की जाएंगी और निर्वाण लाडू चढ़ाकर श्रद्धा के साथ निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा।
इससे एक दिन पूर्व, 30 जुलाई को भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी द्वारा बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास समारोह आयोजित किया जाएगा। यह भवन यात्री निवास के सामने, शीतलनाथ जीनालय के बगल में निर्मित होगा।कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन एवं राष्ट्रीय महामंत्री संतोष जैन के संयुक्त हस्ताक्षर से उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक गिरिडीह समेत संबंधित पदाधिकारियों को एक पत्र सौंपा गया है, जिसमें यात्रियों की सुविधाओं हेतु प्राथमिक चिकित्सा कैंप, वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था, अग्निशमन वाहन, निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं पारसनाथ टोंक पर पुलिस बल की तैनाती की माँग की गई है। पत्र ईमेल के माध्यम से भी प्रेषित किया गया है।कमेटी ने जिला प्रशासन द्वारा विगत वर्षों में दिए गए सहयोग हेतु कृतज्ञता एवं आभार भी प्रकट किया है, और इस वर्ष भी पूर्ववत सहयोग की आशा व्यक्त की है।यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि जैन संस्कृति की समृद्ध परंपरा को उजागर करने वाला एक अद्वितीय पर्व भी है, जिसमें देशभर से हजारों श्रद्धालु सम्मिलित होंगे।