पीरटांड़ प्रखंड में पंचायत समिति की मासिक बैठक स्थगित, सदस्यों में रोष।
SHIKHAR DARPANSaturday, July 26, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय में आयोजित पंचायत समिति की मासिक बैठक शनिवार को स्थगित कर दी गई। बैठक स्थगित होने से पंचायत समिति सदस्यों में खासा रोष देखा गया।पंचायत समिति सदस्यों के अनुसार बैठक स्थगित किए जाने का कारण पंचायत समिति का कोलम पूरा नहीं होना तथा कई विभागीय पदाधिकारियों की अनुपस्थिति रहा। निर्धारित समय पर बैठक शुरू नहीं हो सकी और अपेक्षित उपस्थिति नहीं होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई।
इस दौरान कई पंचायत समिति सदस्यों ने प्रशासनिक व्यवस्था पर नाराजगी जताई और कहा कि हर महीने बैठक की तारीख पहले से तय होती है, इसके बावजूद अधिकारियों की गैरहाजिरी असंवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने मांग की कि संबंधित पदाधिकारियों से जवाब तलब किया जाए और भविष्य में बैठक नियमित व प्रभावी ढंग से आयोजित की जाए।स्थानीय प्रशासन की ओर से फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।इस दौरान प्रमुख सविता टुडू,उप प्रमुख महेंद्र महतो, पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक, जोगेंद्र तिवारी, सुशील टुडू,भवानी देवी सहित कई शामिल थे ।