पीरटांड़ में भाकपा माले की बैठक सम्पन्न,लिए गए कई निर्णय ।
SHIKHAR DARPANSaturday, July 26, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता ।
भाकपा माले गांव गांव में अपनी कमिटी का विस्तार कर रही है।इसी दौरान पीरटांड़ प्रखण्ड के मधुबन हटिया मैदान में माले का दस दिवसीय विशेष कार्यक्रम,माले के संस्थापक चारु मजूमदार और पूर्व सांसद ए के राय की शहादत दिवस कार्यक्रम मनाया गया। भाकपा माले पार्टी के बैनर तले उपस्थित माले वरिष्ठ नेता साथी पूरण महतो ने कहा कि पीरटांड़ प्रखंड के एक एक गांव में भाकपा माले के सदस्य होंगे,विकास के नाम पर झूठा वादा नहीं चलने देंगे,वही माले नेता कन्हाई पांडेय ने कहा गिरिडीह विधानसभा को लाल झंडे से पाटने का कार्यक्रम भाकपा माले चलाएगा,मजदूर किसान के वरिष्ठ साथी
अजीत राय,किशोर राय, ने कहा हम सब मिलकर पीरटांड़ में एक बड़े आंदोलन के की जरूरत है, सुविधा के अभाव में पीरटांड़ बर्बाद हो रहा है,इसको ठीक करने का लक्ष्य है। इधर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि, गिरिडीह सदर में इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यक्रम में,दर्जनों पार्टी के सदस्य शहर में कार्यक्रम कर रहे थे, इसलिए कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए,लेकिन कहा कि जल्द ही पीरटांड़ पंचायत के गांव गांव में जल्द से जल्द बैठक होगी, बैठक में द्वारिका राय, हराधन तूरी जागेश्वर महतो रेखा दैवी मालती देवी रुक्मिणी देवी सरिता देवी मसूदन कोल्ह किशोर राय पवन यादव भीम कोल्ह राजन तूरी मेरुलाल हंसदा रघुनाथ किस्कू आदि शामिल थे ।