Type Here to Get Search Results !

गढ़वा में जहरीले सांप के डसने से दो मासूम बच्चों की हुई दर्दनाक मौत।

गढ़वा,शिखर दर्पण संवाददाता।

गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र स्थित गनीयारी कला कोरहटी टोला में जहरीले सांप के डसने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान 8 वर्षीय कृष्ण कुमार, पुत्र नरेश भुइयां और 10 वर्षीय बीनू कुमारी, पुत्री अखिलेश भुइयां के रूप में हुई है। दोनों बच्चे ममेरे भाई-बहन थे। यह घटना उस समय घटी जब गुरुवार रात को कृष्ण और बीनू खाना खाने के बाद जमीन पर सो रहे थे। उसी कमरे में दो अन्य बच्चे चारपाई पर सोए हुए थे। सुबह जब चारपाई पर सो रहे बच्चों की नींद खुली और उन्होंने जमीन पर सोए बच्चों को उठाने की कोशिश की, तो देखा कि कृष्ण और बीनू किसी प्रतिक्रिया में नहीं हैं।

बच्चों ने तुरंत घरवालों को सूचना दी। जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो दोनों बच्चे अचेत अवस्था में मिले। आशंका जताई गई कि उन्हें रात में किसी जहरीले सांप ने डंस लिया। गौरतलब है कि बुधवार को भी घर में एक सांप देखा गया था, जिसे परिजनों ने मार दिया था। इसके बावजूद गुरुवार की रात यह दुखद घटना घट गई। स्थानीय ग्रामीण बच्चों को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि तब तक कृष्ण और बीनू की सांसें थम चुकी थीं। इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.