जमुआ में फर्जी तरीके से हस्ताक्षर करवाकर जमीन हड़पने के मामले प्रकाश में आय।
SHIKHAR DARPANFriday, January 17, 2025
0
जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।
जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी में फर्जी तरीके से हस्ताक्षर करवाकर जमीन हड़पने के मामले को लेकर जमुआ थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।सहदेव गोसाई उम्र 70 वर्ष पिता शनिचर गोसाई शाकिन बराय ओपी भरकट्टा के दिये आवेदन में बताया कि वह चार भाई है जिसका पोबी और बराय में जमीन है।एक भाई सहदेव को पूरी संपति बराय में मिला और तीन भाई को पोबी में मिला।अनिल गोस्वामी पिता कार्तिक गोस्वामी शाकिन पोबी से 25500 कर्ज लिया था।
बताया 7 माह पूर्व अनिल गोस्वामी ,सुरेंद्र राणा ,दोनों शाकिन पोबी ने फोन कर जमुआ बुलाया और पैसे के लेनदेन की बात कह किसी कागज में हस्ताक्षर करवा लिया।अब उसके भाइयों से बताया कि पोबी में उसके हिस्से का जमीन एग्रीमेंट करा लिया है।जिससे उसके भाइयों और उक्त लोगों के बीच तनाव बन गया है कभी भी अप्रिय घटना उसके भाइयों के साथ घट सकती है।70 वर्षीय वृद्ध ने जमुआ पुलिस से जांच पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है इस बाबात पर आसजु के कार्यकारी जिला अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि मैं हमेशा गरीबों गुरुओं के हाथ में खड़ा हूं मैं थाना प्रभारी से आग्रह करता हूं कि जांच पड़ताल कर उचित कानूनी कार्रवाई किया जाए।