पीरटांड़ में मेडिकल संचालन को सुई देना पड़ा महंगा,गलत सुई देने से युवक की गई जान।
SHIKHAR DARPANWednesday, January 22, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकी बाजार में संचलित एक मेडिकल दुकान में गलत इंजेक्शन देने से एक व्यकि की हुई मौत। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीरटांड़ थाना क्षेत्र के मांझी डीह निवासी मनोज मुर्मु 20 वर्षीय का अचानक तबीयत खराब हो गया।जिसके बाद उसके परिजनों ने मनोज को चिरकी स्थित ब्लॉक के सामने एक प्राइवेट क्लीनिक में इलाज के लिए लाया गया। इलाज के दौरान उसे इंजेक्शन दिया गया, इंजेक्शन मिलने के कुछ घंटे बाद ही मनोज मुर्मू की मौत हो गई। जिसके बाद बुधवार को मांझी डीह गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने चरकी बाजार स्थित मेडिकल पर पहुंचे। जहां ग्रमीणों ने मेडिकल का घेराव कर जमकर बवाल किया। बताया जाता है कि चिरकी बाजार में ब्लॉक के सामने सुभम मेडिकल नामक एक स्टोर संचालित है।वही ग्रमीणों ने मेडिकल संचालक पर लापरवाही पूर्वक इलाज करने का आरोप लगाया है।
इधर घटना की सूचना के बाद पीरटांड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे।तत्काल मेडिकल संचालक को हिरासत में ले लिया।जबकि बीडीओ मनोज कुमार मरांडी,सीओ गिरजानंद किस्कू,डॉक्टर शशिकांत,बीपीएम सरिता कुमारी आदि भी मेडिकल के पास पहुँचे।मेडिकल में वीडियोग्राफी के साथ जांच की गई। इधर घटना में मृतक की पत्नी मीना टुडू सहित अन्य स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक अपनी पत्नी के साथ एक 2 साल की बेटी को छोड़ गया है।स्थानीय लोगों ने मृतक के आश्रित के लिए मुआवजे की मांग एवं बच्ची की पढ़ाई सहित परवरिश की मांग किया है।बीडीओ मनोज कुमार मराण्डी ने बताया कि मेडिकल संचालक को हिरासत में लेने के बाद फिलहाल मेडिकल को सील किया गया है। और जांच की जा रही है। वही पीरटांड़ थाना प्रभारी का कहना है की आवेदन मिलमे पर करवाई की जाए गी। खबर लिखे जाने तक समझौता बैठक परिजनों के साथ किया जा रहा था।