मकर संक्रांति के अवसर पर मिलन कार्यक्रम हुआ:-चुनुकांत।
SHIKHAR DARPANTuesday, January 14, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हर साल की भांति इस वर्ष भी भाजपा नेता सह गिरिडीह बार एसोसिएशन के महासचिव के आवासीय कार्यालय गिरीडीह परिसर में मिलन कार्यक्रम के तहत दही ,चूड़ा ,तिलकुट सहित अन्य सामग्री के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया उक्त अवसर पर चुनुकांत द्वारा बताया गया कि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है, यह दिन सिर्फ धार्मिक महत्व नहीं रखता है बल्कि इसका संबंध विज्ञान, कृषि एवं सामाजिक जीवन से भी जुड़ा हुआ है, तथा आज के दिन से शुभ कार्य प्रारंभ किए जाते हैं, कार्यक्रम में शामिल बुद्धिजीवी वकील, प्रबुद्ध जन, सभी पार्टी के सम्मानित नेता, कार्यकर्ता एवं नागरिक उक्त अवसर पर एक दूसरे से मिलते हुए एक दूसरे को शुभकामनाएं एवं बधाई दिए।