Type Here to Get Search Results !

उसरी उत्सव की तैयारी जोरो परपर्यावरण के जनजागरण के प्रति जनजागरण के लिए मनाया जा रहा है उसरी महोत्सव - राजेश सिन्हा।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

शास्त्री नगर अमित बरदियार छठ घांट में उसरी नदी के तट पर उसरी महोत्सव 17,18 और 19 तारिक को होने वाला है,जिसका उद्घाटन नगरविकास मंत्री सुदिव्य सोनू करेंगे,ज्ञात हो कि राजेश सिन्हा की अगुवाई में 2014 में पहली बार शास्त्री नगर छठ घाट में उसरी सफाई,जल स्तर बढ़ोतरी,उसरी में शास्त्री नगर से सिहोडीह तक पुल,गंदे नाले का पानी को फिल्टर कर के नदी में गिराने की मांग के साथ,नदी के किनारे किनारे दस दस फीट का रास्ता बने जिससे शहर की ट्रैफिक कम हो की मांग को लेकर लगातार मेहनत चल रही थी,रुकरुक कर कभी पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद तो कभी पूर्व विधायक ज्योतींद्र प्रसाद,अधिकवक्ता चुन्नू कांत,धरणीधर प्रसाद,उदय सिन्हा आदि आदि ने भी प्रयास किया उसके बाद छ साल बाद इसी मांग को लेकर समाजसेवी के और इनके सहयोगियों ने पत्राचार साल में एक दिन आरती का शुरू किए उसके बाद कई समाजसेवी ने अपने तरीके से कार्य किया जिसने राम जी यादव,प्रभाकर आदि सामिल थे।

उसके बाद श्री सिन्हा के अगुवाई में सभी संगठन को साथ किया गया और एक करके एक संगठन बनाया जिसमें सभी दल के और सभी सामाजिक संगठन को आमंत्रित किया गया था जेएमएम के जिला अध्यक्षता और राजेश सिन्हा के संचालन और आमंत्रित में सर्वदलीय  और सभी सामाजिक संगठन  के प्रतिनिधि बैठकर समाज सेवी सह माले नेता राजेश सिन्हा को कोर कमिटी का संयोजक बनाया इसमें बीजेपी के पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी ने भी काफी ध्यान दिया,लोजपा के राजकुमार जी आदि ने भी समय समय पर उसरी बचाओ अभियान ने साथ रहे वही कांग्रेस के मंटू सिन्हा और सतीश केडिया के अलावे सभी ने अच्छा ध्यान दिया,राजद के अलावा सभी दलों ने बहुत ध्यान दिया।सीसीएल जीएम बासब चौधरी की अहम भूमिका रही,डीएफओ मनीष तिवारी ने हजारों पेड़ लगाने की बात कही,कोर कमिटी बनी जिसने महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हाथ बटाया कुसुम सिन्हा,संगीता सिन्हा,तनुजा सहाय,डॉक्टर पुष्पा सिन्हा और सीमा साव ने बेहतर कार्य किया,इधर कोर कमिटी के आलोक मिश्रा,आलोक रंजन,कृष्णमूरारी शर्मा आदि ने बढ़चढकर हाथ बटाया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.