जिलेबिया घाटी में बस अभिनियंत्रित होकर पलटा,किसी की हताहत होने की खबर नहीं।
SHIKHAR DARPANSaturday, January 11, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ थाना क्षेत्र के जिलेबिया घाटी के समीप शनिवार को एक बस अभिनियंत्रित होकर पलट गई।घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक बस गिरिडीह से मधुबन की और जा रही थी,तभी जिलेबिया घाटी के समीप अचानक बस अभिनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें बस चला रहे ड्राइवर बाल बाल बच गया। हालांकि बस में कोई सवारी नहीं था बस खाली थी जिसे बड़ी अप्रिय घटना टल गई। बस पलटने की सूचना मिलने के बाद पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार दल-बल के साथ जिलेबिया घाटी पहुंचे।उनके पहुँचने से पहले ही बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद किसी तरह बस को पीरटांड़ थाना लाया गया।