Type Here to Get Search Results !

पारसनाथ मकर संक्रांति मेला में घूमने पहुँचे रहे है हजारों लोग।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जैनियों के विश्व प्रशिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में सैलानियों का काफी भीड़ देखी जा रही है। इस दौरान पारसनाथ मकर संक्रांति मेला समिति द्वारा भव्य मेला का आयोजन फुटबॉल मैदान मधुबन में किया गया है। जिसे देखने के लिए पूरे राज्य भर के लोग आते है। इस दौरान लोग अपने परिजनों के साथ सबसे पहले पारसनाथ पर्वत पर घूमने जाते है। और पारसनाथ की वादियों का लुफ्त उठाते है। पर्वत से नीचे उतरते ही सभी मेला का आनंद लेते है। क्या बच्चे क्या जवान सभी मेला में घूम कर मिठाईया व अन्य समनो को खरीदते है। वही मेला को चार चाँद तरामची झूला,ब्रेक डांस लगा रहा है। जिसपर युवा व बच्चे खूब सोख से बैठते है।

इस मेले का आयोजन तीन दिवसीय होता है। बताया जाता है कि पारसनाथ मकर संक्रांति मेला की चर्चा सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे राज्यभर में फैल गई है। पारसनाथ पर्वत की खूबसूरती व मंदिरों की नगरी मधुबन की अद्भुत कलाकारी युक्त आकर्षक मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। यही वजह है कि लगातार पारसनाथ पर्वत से लेकर मधुबन के मंदिरों को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है। मकर संक्रांति के अवसर पर झारखंड समेत आसपास राज्यों के पर्यटक मधुबन (पारसनाथ) आने का मौका खोना नहीं चाहते हैं। इधर मकरसंक्रांति मेला को लेकर पीरटांड़ थाना व मधुबन थाना पुलिस द्वारा चौक चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था का खासा ध्यान रखा गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.