Type Here to Get Search Results !

तराडाका मैदान में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

प्रखंड अंतर्गत छछन्दो पंचायत के तराडाका मैदान में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया।विधि विधान पूर्वक नाइके हडाम मांझी हडाम तरडाका मंझी बाबा धावटांड मांझी बाबा पथरिया मांझी बाबा बिरहोडीह के नेतृत्व में पूजा संपन्न हुई।वहीं अपने संबोधन में भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि अपनी परंपरा को जीवित रखना है।कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी सौहार्द बढ़ता है। जबकि भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी फूलचंद किस्कू ने कहा कि किसान फसल काटने के बाद हर्षोउल्लास के साथ सोहराय का आयोजन कर प्रकृति का संरक्षण करने का संकल्प किसान लेता है।

इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय मुर्मू सचिव मोतीलाल हेंब्रम उपाध्यक्ष नंदलाल हेंब्रम उपसचिव इतवारी मुर्मू सदस्य राजेंद्र सोरेन अरविंद टुडू संदीप हेंब्रम शिवम हेंब्रम बाबूराम बेसरा राजेश मुर्मू अनिल टुडू लखन हेंब्रम धनीराम हसदा सुरेश सोरेन बाबूलाल सोरेन आदि दर्जनों आदिवासी महिला पुरुष उपस्थित थे।इसके पूर्व आदिवासी महिलाओं व युवतियों ने पारंपरिक वेशभूषा पहन कर पुरूषों द्वारा बजाये जा रहे मांदर की थाप पर सामूहिक नृत्य कर लोकगीत का गायन किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.