सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्यालय स्तरीय शोध गोष्ठी का आयोजन।
SHIKHAR DARPANWednesday, January 29, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता
बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को विद्यालय स्तरीय शोध गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य आनंद कमल ने बताया कि विद्या भारती योजना में शोध अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्रियात्मक शोध के द्वारा शिक्षण में आने वाली समस्याओं का समाधान संभव हो पाता है।विद्यालय के शोध प्रमुख अजीत मिश्रा ने कहा कि विद्या भारती के चार आयामों में एक शोध एक महत्वपूर्ण आयाम है। प्रत्येक आचार्य दीदी को शैक्षिक समस्याओं के समाधान एवं अपने शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने हेतु क्रियात्मक शोध के विभिन्न चरणों को समझने एवं उसके अनुसार शोध करके उसे लिपिबद्ध करने की आवश्यकता है।
पीपीटी के माध्यम से उन्होंने क्रियात्मक शोध के विभिन्न चरणों एवं प्रविधियों की विस्तृत जानकारी दी।मौके पर प्रदीप कुमार सिन्हा ने क्रियात्मक अनुसंधान की उपयोगिता एवं प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में पठन-पाठन के क्रम में आने वाली सभी समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है। ।शोध गोष्ठी को सफल बनाने में मोनिका सिंह,पंकज कुमार सोनी, विकास कुमार, पंकज कुमार उपाध्याय एवं समस्त आचार्य दीदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।