गांवा - गिरिडीह मुख्य पथ को ग्रामीणों ने किया जाम/सिंघो निवासी लापता विजय यादव की बरामदगी नहीं होने से लोग हैं आक्रोशित।
SHIKHAR DARPANWednesday, January 29, 2025
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
बीते 27 जनवरी की शाम से लापता सिंघो निवासी विजय यादव की अब तक कोई खबर नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह गांवा - गिरिडीह मुख्य पथ को तिसरी थाना क्षेत्र के सिंघो में जाम कर दिया। परिजनों के संग ग्रामीण लापता विजय यादव की सकुशल बरामदगी और मामले के उद्भेदन की मांग को लेकर बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।हालांकि सड़क जाम की सूचना पर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, तिसरी के प्रभारी थाना अध्यक्ष नंदजी राय,हिरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल व गांवा पुलिस मौके पर पहुंची और समझाबुझा कर सड़क जाम हटवाया। बता दें कि तिसरी थाना क्षेत्र के सिंघो निवासी 42 वर्षीय विजय यादव सोमवार की शाम से लापता है। उसकी पत्नी गीता देवी ने मंगलवार की शाम तिसरी थाने में आवेदन देकर गांव के ही बाबूचंद यादव पर उनके पति का अपहरण करने का आरोप लगाया है।
लापता शख्स का जूता आरोपी के घर के पास से मिलने की बात बताई जा रही है। तिसरी पुलिस आरोपी बाबूचंद यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जिप सदस्य रामकुमार राउत ने कहा कि बीते 36 घंटे से विजय यादव लापता है अब तक उसकी कोई खबर नहीं मिली है। आरोपी बाबूचंद यादव के घर के पास से लापता विजय यादव का जूता भी मिला है। उन्होंने बताया कि बाबूचंद यादव और विजय यादव में किसी बात को लेकर 5 साल से विवाद चल रहा है। मौके पर मुखिया हासिमुद्दीन, मुन्ना राणा,जयनारायण यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।इस मामले में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि विजय यादव के परिजनों में एक व्यक्ति पर अपहरण का आरोप लगाकर थाने में आवेदन दिया है। पुलिस ट्रैकर डॉग,तकनीकी व मानव तंत्र सहित हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।