डुमरी विधायक ने किया पारसनाथ मकर संक्रांति मेला का उद्घाटन।
SHIKHAR DARPANMonday, January 13, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड के मधुबन में पारसनाथ मकर संक्रांति मेला का उद्घाटन भव्य रूप से किया गया। मेला का विधिवत उदघाटन डुमरी विधायक जयराम महतो,उप प्रमुख महेंद्र महतो, समाजसेवी नवीन आनंद चौरसिया, मधुबन मुखिया कविता देवी,खुखरा पंचायत समिति केशव पाठक,उप मुखिया झरीलाल महतो के अलावे कई जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के दौरन पारसनाथ मकर संक्रांति मेला समिति द्वारा अंगवस्त्र भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया गया। मेला समिति के संयोजक मनोज कुमार अग्रवाल ने पारसनाथ मकर संक्रांति मेला आयोजन के महत्व व इतिहास बताया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा की पारसनाथ मकर संक्रांति मेला का इतिहास बहुत पुराना है।यह मेला झारखंड के जनमानस की भावना का प्रतीक है।
साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि एक दूसरे का सहयोग करते हुए,एक दूसरे के साथ देते हुए मेला को सफल बनावे। इसके साथ ही उन्होंने झूमर में मांदर व नगाड़े बजाये। इस दौरान मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों ने अपनी अपनी बातों को रखा।उद्धघाटन समारोह में उपरोक्त के अलावे महावीर मुर्मु,कैलाश अग्रवाल, लइका तुरी, चंपा देवी,मिराज आलम सुरेंद्र महतो,दीपक कुमार,समेत मकर संक्रांति मेला समिति के सदस्य व पदाधिकारी व सेकड़ो लोग उपस्थित थे।