Type Here to Get Search Results !

गिरिडीह पुलिस को धान के बोरे से मिला छह लाख रुपए का शराब, किया जब्त।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

धान के आड़ में शराब के तस्कर अब तस्करी कर रहे है। मंगलवार को गिरिडीह के बेंगाबाद थाना पुलिस ने धान के बोरे के अंदर छिपाकर तस्करी के लिए ले जा रहे करीब 119 पेटी ब्रांडेड शराब की पेटियों को जब्त किया। वहीं जिस मालवाहक गाड़ी पिकअप वैन में धान के बोरे के ढंक कर शराब के पेटियों को बिहार के जमुई जिला पहुंचाया जा रहा था। उस गाड़ी के चालक और खलासी को भी दबोच लिया गया है। एसपी डॉक्टर विमल कुमार को मिले गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ जीतवाहन और इंस्पेक्टर ममता कुमारी और थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने शाम को प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दिया। और बताया कि एक सफेद बॉलरों पिकअप वैन में शराब के 119 पेटी को तस्करी किया जा रहा था।
तस्कर इतने शातिर और खुद को होशियार समझने की चूक कर गए की वो उसी पिकअप वैन में धान के 50 बोरे लोड कर धान लोड बोरा से 119 पेटी शराब की पेटियों को छिपा दिया। लेकिन एसपी को पुख्ता सूचना मिली, इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम बना। और गिरिडीह बेंगाबाद रोड स्थित टोल प्लाजा के दूधीटांड़ के समीप गाड़ी को रोका गया। गाड़ी की तलाशी हुई, इस दौरान चालक ने चलाकी का प्रयास भी किया। तो धान के बोरे से छिपे शराब की पेटियों को जब्त कर लिया गया। जब्त पेटियों की कीमत छह लाख के करीब बताया जा रहा है। गिरफ्तार शराब तस्करों के सिंडिकेट का सदस्य और गाड़ी का चालक 26 वर्षीय सिरसिया निवासी राजा शर्मा बताया जा रहा है तो उप चालक बोडो निवासी विकाश कुमार है। पूछताछ में दोनों ने इतना तो कबूला कि शराब की पेटियों को बिहार के जमुई ले जाया जा रहा था। लेकिन इतने स्टॉक उनलोगों को कहा से मिला, इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। वहीं गाड़ी के नंबर को भी जांच किया जा रहा है गाड़ी का नंबर सही है या गलत।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.