पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मरांडी ने की। बैठक में सभी योजनाओं जैसे मनरेगा योजना, आवास योजना,पेंशम योजना,कृषि योजना सहित सभी विभाग की समीक्षा की गई।बैठक में आवास निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गई।प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आवास कार्य का निर्माण में तेजी लाते हुए उसे शीघ्रता से पूर्ण करने का कड़ा निर्देश दिया। पंचायत वार 15 वी वित्त योजना के बारे में भी जानकारी सभी पंचायत सेवकों से ली गई।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड में चल रही सरकार द्वारा सभी महत्वकांक्षी योजनाओं के कार्य मे तेजी लाते हुए उसे जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए।वही बैठक में सभी सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।