झारखंड - बिहार के सीमावर्ती जंगलों से निकाले जा रहे अवैध लकड़ी।
SHIKHAR DARPANTuesday, January 21, 2025
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
झारखंड - बिहार के सीमावर्ती जंगलों से निकाले जा रहे अवैध लकड़ी और मालवाहक को वन विभाग की टीम ने जब्त किया है। यह कार्रवाई तिसरी प्रखंड क्षेत्र से लगे झारखंड - बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र कुंडी व बिरनी के पास की गई है। मिली जानकारी के अनुसार वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार को कथित लकड़ी माफियाओं द्वारा कुंडी व बिरनी के जंगल से लकड़ी निकलवाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर प्रभारी वनपाल अभिमत राज के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गई। कार्यवाही में अवैध लकड़ी लगा एक टाटा योद्धा मालवाहक को जब्त किया है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही लकडी माफिया व चालक वहां से निकल गए। फिलहाल विभाग इसमें संलिप्त लोगों की पहचान कर वनवाद दायर करने में जुटी है। छापेमारी टीम में राजेंद्र प्रसाद,वन उप परिसर पदाधिकारी रविश कुमार, शशि कुमार,गौतम कुमार दास,सुरेश कुमार,आलोक मोहन पांडेय, जिलाजीत कुमार,सुधीर बेसरा,सूर्यकांत,अक्षय सिन्हा आदि शामिल थे।
*दिन के उजाले में ही होती है अवैध लकड़ियों की ढुलाई* इन दिनों लकड़ी माफिया इतने नीडर हो गए हैं कि दिन के उजाले में ही लकड़ी काटकर उसकी तस्करी करने लगे हैं। हालांकि ज्यादातर सुदूरवर्ती क्षेत्र होने का फायदा उठाकर लकड़ी माफिया जंगलों को उजाड़ रहे हैं। यही कारण है कि पहले रात में तो अब दिन के उजाले में ही लकड़ियों का परिवहन किया जा रहा है। लिहाजा वन विभाग को सुदूरवर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने की दरकार है।