प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला को लेकर बैठक आयोजित।
SHIKHAR DARPANThursday, January 16, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में गुरुवार को बीडीओ मनोज कुमार मरांडी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कि गई। बैठक में मुख्यरूप से सीओ गिरिजानंद किस्कू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एडवट करकेंटा उपस्थित हुए। बैठक में आगामी 20 जनवरी (सोमवार) को होने वाले प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला के लिए विचार विमर्श किया गया। मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को बीडीओ ने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक लाभुक उपस्थित हो, इसके लिए सभी सहिया एवं सेविका के द्वारा अपने अपने कार्यक्षेत्र में प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है। साथ ही प्रखंड क्षेत्र के लोगों से उन्होंने अपील किया कि इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठावे।
शिविर के माध्यम से सामान्य चिकित्सा,मातृत्व स्वास्थ्य,आँखों की जाँच, आवशयकता अनुसार रेफरल,बाल स्वास्थ्य,टीकाकरण,परिवार नियोजन परामर्श,आई.ई.सी.- परिवार कल्याण, मानसिक स्वास्थ्य,पोषण परामर्श,मलेरिया,कुष्ठ नियंत्रण,टी.बी. नियंत्रण जैसे बीमारियों का जांच कर इलाज किया जाएगा। साथ ही शिविर में विभिन्न प्रकार की दवाइयाओं का भी लोगों के बीच वितरण किया जाएगा। इस दौरान सेविका,जे एस पी एल की महिला समूह का बैठक करने का निर्माण लिया गया।साथ ही प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। जबकि आयुष्मान कार्ड के लिए आधार कार्ड एवं राशन कार्ड साथ लाने के निर्देश दिए गए। साथ ही पोषण सम्बंधित प्रदर्शनी लगाने को कहा गया।इस दौरान बीपीएम सरिता कुमारी, सनातन मंडल, पीयूष कुमार,भोला कुमाए राय, अविनाश कुमार सहित सम्बंधित कर्मी उपस्थित थे।