आत्मसमर्पण पॉलिसी को लेकर 10 लाख इनामी नक्सली के घर पहुंची पुलिस।
SHIKHAR DARPANWednesday, January 29, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र करंदो गाँव बुधवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के समापन के बाद सीआरपीएफ 154 बटालियन कमांडेंट सुनील दत्त त्रिपाठी, एएसपी अभियान सुरजीत कुमाए,सीआईएसएफ सहायक कमांडेंट दलजीत सिंह भाटी एवं सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट मनोज यादव 10 लाख के इनामी नक्सली साहबराम मांझी के घर पहुंचे। जिसके बाद 10 लाख के इनामी नक्सली जोनल कमिटी के सदस्य साहेब राम मांझी के बारे में परिजनों से पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान एएसपी सुरजीत कुमार ने जब परिजनों से साहेब राम मांझी के बारे में बात करना शुरू किया तो परिजनों ने बताया कि वह कई वर्षों से घर नहीं लौटा है। सरेंडर पॉलिसी को लेकर एएसपी ने साहेब राम मांझी के चाचा से भी काफी देर तक बातचीत की। इस दौरान एएसपी ने सरकार के आत्म समपर्ण नीति के बारे में परिजनों को बताया।एएसपी ने कहा कि जो लोग मुख्यधारा से भटक गए हैं। उनके लिए सरकार की सरेंडर पॉलिसी है।दर्जनों नक्सली इस योजना का लाभ ले रहे है। आत्मसमर्पण करने के बाद 10 लाख रुपया,जमीन,आवास सहित कई लाभ दिए जाए गे। उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहती है।जब भी किसी भी व्यक्ति को जरूरत पड़े बेझिझक जिला कार्यालय पहूंचे।आपके हर दुख-सुख में पुलिस आपके साथ है।