आदिवासी महासभा ने निकाला आक्रोश मार्च ,पुलिस के विरोध में नारेबाजी की गयी।
SHIKHAR DARPANWednesday, January 29, 2025
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
निमियाघाट थाना काण्ड संख्या 05/2025 के विरूद्ध उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर घटवार आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष महावीर सिंह के नेतृत्व में बुधवार को आक्रोश मार्च निकाला गया जो कलाली रोड इसरी से निकल कर बस स्टैण्ड,बेरमो मोड़ होते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंचकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया।आक्रोश मार्च में शामिल लोगों से जिलाध्यक्ष ने कहा कि मेरी स्वीफ्ट गाड़ी को 4 जनवरी की रात्रि जला दिया गया,जिसके चपेट में आकर एक अन्य वाहन भी जल गया।मामले को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज भी किया लेकिन आरोपी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के बजाय वह मामले की लीपापोती में लगी है जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।कार्यक्रम में शामिल लोगों के द्वारा पुलिस के विरोध में नारेबाजी की जा रही थी।अंत में एक ज्ञापन एसडीपीओ कार्यालय को सौंपा गया।पत्र में उक्त कांड के आरोपी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।इस दौरान घटवार आदिवासी महासभा के जिलाध्यक्ष बिनोद सिंह,अर्जुन सिंह,गोपाल राय,गोविंद राय,तेजलाल सिंह,चेतलाल सिंह,खुबलाल सिंह,प्रेम सिंह,फलेश्वर सिंह आदि दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे।