Type Here to Get Search Results !

दस लाख का इनामी नक्सली के गाँव में लगाया गया केम्प जरुरतमंदों के बीच किया गया सामग्री वितरण।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

पीरटांड़ थाना अंतर्गत चिलगा पंचायत के करंदो स्कूल मैदान में बुधवार को शिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कैम्प का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कमांडेंट सुनील दत्त त्रिपाठी,एएसपी अभियान सुरजीत कुमाए,सहायक कमांडेंट दलजीत सिंह भाटी,असिस्टेंट कमांडेंट मनोज कुमार यादव सहित आदि लोग उपस्थित थे  । इस कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा सैकड़ो प्रकार की सामग्री का वितरण जरुरतमंदों के बीच किया गया। बुजुर्ग महिला-पुरुषों को कम्बल,बच्चो को स्वेटर,युवाओं को फुटबाल,क्रिकेट खेल के सामान तो गृहणियों को ड्रम,लाइट एवं अन्य समान का वितरण किया गया। इसी दौरान स्कूली छात्रों को किताब,कॉपी, पेंसिल आदि भी दिए गए। जिससे बच्चे काफी खुश दिखे। वही मेडिकल केम्प भी लगाए गए थे जहाँ दर्जनी लोगो ने अपना इलाज करवाया और जरूरत की दवाई ली।कार्यक्रम का आयोजन सीआरपीएफ 154 बटालियन द्वारा किया गया था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमांडेंट ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा आयोजित हमारे आईजी के निर्देश पर किया गया है ।उन्होंने कहा कि दूरदराज़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों और ग्रामीणों के बीच बेहतर सम्बंध हो सके इसे लेकर यह कार्यक्रम किया गया है ।साथ ही लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रम सीआरपीएफ  द्वारा आयोजित किया जाता रहा है। वहीं एएसपी सुरजीत कुमार ने कहा कि सरकार का सामुदायिक पुलिसिंग का मतलब है लोगो से जुड़ना।जो लोग भटक गए हैं उन्हें सरेंडर पॉलिसी का लाभ मिल रहा है।हाल में ही कई नक्सलियो ने सरेंडर कर इसका लाभ लिया और मुख्य धारा में लौटा। उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि सभी लोग पुलिस प्रशासन को अपना परिवार ही समझे और उनको सहयोग देने के लिए हमेशा तत्पर रहे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चिकित्सा अधिकारी हर्ष झा एव सी.आर.पी.एफ के जवान तथा चिलगा मुखिया प्रतिनिधि संजय मंराडी एवं अन्य लोगों का योगदान रहा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेके मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थी। यहाँ यह बता दे कि करंदो गाँव में दस लाख का इनामी नक्सली साहेब राम मांझी का घर भी है। इस केम्प में नक्सली साहेब राम मांझी के परिजनों ने भी भाग लिया और जरूरत का समान लिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.