अवैध माईका खनन के खिलाफ गावां वन विभाग ने रविवार को छापेमारी अभियान चला कर बड़ी सफलता हासिल की। वन विभाग के कर्मियों और पदाधिकारियों ने लगभग आधा दर्जन बोरा ढिबरा, धामा, छेंनी, हथौड़ी समेत कई सामग्री बरामद किया है। हालांकि, इस कार्य में संलिप्त सभी लोग घटनास्थल से भाग निकले।मामला गावां वन प्रक्षेत्र का है।गावां वन विभाग के रेंजर अनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर एक टीम का गठन कर छापामारी अभियान चलाया गया। इसी दौरान अभय देवरा सहित कई सामानों को जप्त किया गया।सभी सामग्री को वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है। मौके पर प्रभारी वनपाल राजेन्द्र प्रसाद, जिलाजित कुमार, हीरालाल पंडित सहित आदि मौजूद थे।