पीरटांड़ में झामुमो चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन।
SHIKHAR DARPANSunday, November 03, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित चिरकी बाजार में पंजाब नेशनल बैंक के समीप रविवार को विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर झामुमो गिरिडीह जिलाध्यक्ष संजय सिंह एवं मौके पर उपस्थित झामुमो नेताओं ने संयुक्त रूप से नारियल फ़ोड़ कर एवं फीता काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया।इस दौरान जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में जनता से पार्टी को समर्थन देने की अपील की और कहा कि झामुमो क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही सभी से सहयोग का आह्वान किया, जिससे गिरिडीह का विकास सुनिश्चित किया जा सके।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए, जिन्होंने झामुमो के प्रति अपना समर्थन जताया।मौके पर ताज हसन,हीरालाल महतो, युवराज महतो, कर्मवीर पण्डा,अनिल भदानी,महेश मरांडी सहित कई लोग उपस्थित थे।