स्वीप कार्यक्रम के तहत सोहराई पेंटिंग के जरिए सबसे सुंदर घर, दीवार लेखन जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से आम मतदाताओं को जागरूक किया गया।
SHIKHAR DARPANMonday, November 04, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पीरटाड़ प्रखंड के आदिवासी बहुल इलाकों में सोहराय महोत्सव के तहत दीवार लेखन का आयोजन किया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत सोहराई पेंटिंग के जरिए सबसे सुंदर घर, दीवार लेखन जैसे विभिन्न स्लोगन के माध्यम से आदिवासी/ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया गया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीरटाड़, स्वीप कोषांग, स्वीप कोषांग की पूरी टीम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।पीरटाड़ प्रखंड में सोहराय एक्टिविटी के माध्यम से आदिवासी/ग्रामीण मतदाताओं को मतदान महत्व के संबंध में जागरूक किया गया। इसके तहत विभिन्न घरों में पेंटिंग किया गया। पेंटिंग कर सबसे सुंदर सोहराई चित्रित घर, स्वीप, वोट गिरिडीह वोट, वोट फॉर गिरिडीह, मेरा वोट मेरा भविष्य, मतदान तिथि जैसे दीवार लेखन का कार्य किया गया।
इस दौरान स्थानीय भाषा में आदिवासी/ग्रामीण मतदाताओं को वोट के महत्व, वोट करने हेतु प्रेरित किया गया। शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित सोहराय पेंटिंग में ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। ताकि शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके। इसके साथ ही जागरूकता कार्यक्रम के तहत निर्वाचन से जुड़ी जानकारी, मतदान के महत्त्व एवं मतदाता स्लोगन व मतदाता जागरूकता को लेकर सोहराय पेंटिंग के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का एक अनुठा प्रयास स्वीप कार्यक्रम के तहत किया गया। मौके पर स्वीप कोषांग की टीम द्वारा उन्हें लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव, मतदान के महत्व, मतदान तिथि, निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्पलाइन ऐप, टॉल फ्री नंबर 1950 आदि के संबंध में जागरूक किया गया। इस दौरान स्वीप कोषांग की टीम द्वारा बताया गया कि आप भी इस चुनाव के पर्व में भागीदार बनें। सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सहयोगी बनें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।