जमुआ थाना प्रभारी से शमसान की जमीन का विवाद सलटाने का किया आग्रह।
SHIKHAR DARPANMonday, November 04, 2024
0
जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।
जमुआ प्रखंड अंतर्गत दुम्मा गांव के लोग बड़ी संख्या में थाना पहुंचे. लोगों ने थाना प्रभारी मणिकांत कुमार से शमसान के जमीन विवाद को सलटाने का आग्रह किया ।ग्रामीणों का कहना था कि उनके पूर्वज इस शमशान में अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं। खतियान में आम गैरमजूरवा सरकारी भूमि मरघट के नाम से दर्ज है। उक्त भूमि का राजकुमार वर्मा, चांदो महतो सहित अन्य ने दबंगई पूर्वक अतिक्रमण कर लिया है। फर्जी दस्तावेज बनाकर पूरे गांव के लोगों को परेशान किया जा रहा है। शमशान में किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए साफ सफाई करने रविवार को ग्रामीण गए तो उनके साथ मारपीट किया गया। इधर दूसरे पक्ष की पुदीना देवी ने थाना में आवेदन देकर मुखिया संतोष वर्मा सहित अन्य ग्रामीणों पर मारपीट करने और धान की फसल को काट लेने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शमशान और इसके रास्ते का विवाद सलटाया जाएगा। ग्रामीणों के आवेदन को उन्होंने अंचल अधिकारी के पास फॉरवर्ड किया है।उन्होंने दोनों पक्ष शांति बनाए रखने की अपील की।