गिरीडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का शुक्रवार को भ्रमण किया।इस दौरान उन्होंने झरिया गादी छठ घाट,दीनदयाल घाट,शिवशक्ति घाट,अरगाघाट,नया पुल सिहोडीह घाट,शास्त्रीनगर छठ घाट के अलावे कई अन्य घाटों का निरीक्षण किया।जहां उन्होंने इन घाटों पर मुहैया किया और सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नदी,तालाबों में जल स्तर की जानकारी ली तथा अधिक पानी वाले स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने घाट पर मौजूद गंदगी को हटवाने का भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन घाटों पर छठ व्रतियों की अधिक भीड़ जुटती है। इस लिए व्रत के दौरान न तो श्रद्धालुओं को कोई परेशानी हो और न ही किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटे। इसके लिए अभी से ही इसकी तैयारी में जुट जाएं। इस दौरान सम्बंधित अधिकारी एवं कई लोग मौजूद रहे।