नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों के प्रपत्रों की स्क्रूटनी हुई ।
SHIKHAR DARPANWednesday, October 30, 2024
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
डुमरी विधानसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों के प्रपत्रों की स्क्रूटनी हुई जिसमें 1 अभ्यर्थी का नामांकन पूर्ण प्रपत्र नहीं होने के कारण रद्द कर दिया गया।इस संबंध में 33-डुमरी के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम शहजाद परवेज ने बताया कि स्क्रुटनी की तिथि निर्धारित थी सभी अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक उपस्थित थे।13 अभियार्थियों के द्वारा कुल 27 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया था जिसमें एक अभियार्थी इंद्रजीत जायसवाल का नामांकन रद्द किया गया है।इन्होंने एक सेट मे ही भाजपा पार्टी से नामांकन निर्देशन पत्र दाखिल किया था जिसने प्रपत्र ए एवं 'बी नहीं उपलब्ध होने के कारण रद्द की गई है।शेष 12 अभियार्थियों का नाम निर्देशन पत्र सही पाया गया।