उपायुक्त को माले ने सौंप ज्ञापन,गिरिडीह का तमाम हॉस्पिलट की जांच करने की मांग।
SHIKHAR DARPANWednesday, October 30, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
सदर हॉस्पिटल चैताडीह के अलावे पूरे जिले का हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन से ज्यादा बेड होना,डॉक्टर की संख्या कम होना,महिला कर्मचारी का कम होना,साफ सफाई अलावे कभी कभी आधी जानकारियों वाले कर्मी से ऑपरेशन करवा देना,रात्रि कालीन सदर हॉस्पिटल से महिलाओं को इलाज के नाम पर डरा कर दूसरे हॉस्पिटल ले जाने वाले गिरोह का सक्रिय होना आदि विषय को लेकर आज उपायुक्त गिरिडीह नमन प्रियेश लकड़ा को माले के गिरिडीह विधानसभा के नेता राजेश सिन्हा की अगुवाई में एक ज्ञापन दिया गया है।ज्ञापन में कहा गया है कि सदर हॉस्पिटल चैताडीह में एक बड़ा गिरोह सक्रिय है जो महिलाओं को डरा धमकाकर दूसरे हॉस्पिल ले जाते है कई मौत हुई है हंगामे के बाद मुआवजा भी मिलता है।
किंतु,वैसे मरीज जो दूर के है वह आवाज भी नहीं उठा पाते है उसको हॉस्पिटल मैनेजमेंट के जरिए डराया जाता है जिससे कई बाते सामने नहीं आती है।सिन्हा ने बताया कि गिरिडीह सी0 एस0 को कई बार टेलीफोन के जरिए संज्ञान में देते है किंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है,इसलिए उपायुक्त महोदय से सभी हॉस्पिटल की जांच के लिए ज्ञापन दिया गया है,खास कर सदर हॉस्पिटल चैताडीह को तत्काल जांच करने की बात कही गई है,सीसीटीवी को जांच करने की मांग की गई है,जल्द कार्यवाही की भी अपील है वरना भाकपा माले आंदोलन के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन देने में माले के नौशाद आलम,चुन्नू के अलावे मजहर अंसारी भी मौजूद थे।