Type Here to Get Search Results !

आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी किया नामांकन,पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो रहे मौजूद।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

एनडीए समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि ये पिछले 25 वर्षों से डुमरी की जनता के साथ परिवार की तरह जुड़े रहे हैं।यशोदा देवी हमारे पार्टी प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव भी लड़ा है,उपचुनाव भी लड़ा है मुझे पूरा भरोसा है कि यहां की जनता इस बार आशीर्वाद देगी।उन्होंने कहा कि अगर आप मुद्दों की बात करेंगे तो सरकार के वायदे ही इस बात चुनाव के मुद्दे हैं,आप मतदाता सरकार के उन झूठ मुद्दों पर ही उन्हें जवाब देने का काम करेगी।उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार यहां तुष्टिकरण का बीज बोया है।कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता का सरकार से मोह भंग हुआ है,उन्होंने कहा कि हर समाज के लिए विकास सबसे जरूरी है यहां के बच्चे दूसरे प्रदेशों में काम करने जाते हैं, इससे बड़ा मुद्दा क्या हो सकता है।आजसू पार्टी में अंतर्कलह चलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में सभी एक सूत्र में बंधे हुए हैं।उन्होंने कहा कि जो पार्टी के नियम सिद्धांत पर चलते हैं वह एग्जिट होकर मत करेंगे और भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर जीत हासिल होगी।डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता को दिए अपने संदेश में उन्होंने कहा कि मैं हमेशा डुमरी से जुड़ा हुआ रहता हूं एक-एक पंचायत की जनता मेरे टच में रहती है।

मौके पर पहुंचे गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है चुनाव हम बीजेपी के साथ गठबंधन के तहत लड़ रहे हैं और इस बार निश्चित है कि एनडीए की सरकार बनेगी।कहां कि राज्य में भ्रष्टाचार है और सरकार ने राज्य के युवाओं को हटाने का काम किया है किसानों को ठगने का काम किया है।जिससे निश्चित है जनता में आक्रोश है। एनडीए की सरकार बनेगी और वैसे भ्रष्टाचारियो को समय आने पर जेल भेजेंगे।लोगों का सहयोग मिल रहा है जनता में उत्साह है इस बार एनडीए की जीत होगी।वहीं सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि इस बार परिवार को हटाने के लिए बदलाव अवश्य करेगी। जबकि एनडीए प्रत्याशी आजसू की यशोदा देवी ने कहा कि सबसे प्रमुख समस्या इस विधानसभा के लिए रोजगार की समस्या है।यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का काम करेंगे।मौके पर भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल क्षेत्र के वरीय अधिवक्ता इंद्रजीत जायसवाल,अशोक कुमार जैन आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डु यादव प्रतिनिधि छक्कन महतो भाजपा नेता प्रदीप साहु,कामाख्या गिरी,ईश्वर महतो,सचीन महतो,लालमहोन महतो,सतीश महतो भाजपा नेता फुलचंद किस्कू,लखन महतो आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.