अनुमण्डल क्षेत्र के सभी पेट्रोल पम्प के संचालकों तथा बैंक प्रबंधकों के साथ एक आवश्यक बैठक का आयोजन।
SHIKHAR DARPANWednesday, October 23, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
डुमरी विधानसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त अनुमण्डल क्षेत्र के सभी पेट्रोल पम्प के संचालकों तथा बैंक प्रबंधकों के साथ एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 33-डुमरी विधानसभा चुनाव, 2024 में आवश्यकता से अधिक पेट्रोल की खपत एवं अचानक किसी व्यक्ति/पार्टी विशेष के द्वारा अधिक मात्रा में पेट्रोल/डीजल की खरीदगी पर नजर रखने एवं इसकी सूचना निर्वाची पदाधिकारी, डुमरी को समर्पित करने का निदेश दिया गया। साथ हीं उपस्थित बैंक प्रबंधकों को निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का शून्य बैलेंस में खाता खोलने हेतु तथा 10 लाख रू. से अधिक का लेन देन एवं संदिग्ध लेन देन की सूचना निर्वाची पदाधिकारी को समर्पित करने हेतु निदेशित किया गया। बैठक में डुमरी अनुमण्डल क्षेत्र के सभी पेट्रोल पम्प के संचालक तथा सभी बैंक प्रबंधक उपस्थित रहे।