Type Here to Get Search Results !

विधानसभा चुनाव 2024 हेतु आयोग द्वारा सभी 06 विधानसभा के लिए प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में बैठक संपन्न।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

विधानसभा चुनाव 2024 के निमित आयोग द्वारा। 06 विधानसभा के लिए प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार कक्ष में विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सभी स्थैतिक निगरानी दल/उड़न दस्ता दल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी समेत अन्य संबंधित अधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यय प्रेक्षक ने बारी बारी से सभी कोषांग की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी व प्रभारी पदाधिकारियों को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में सतर्कता और पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि ईमानदारी पूर्वक अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में व्यय प्रेक्षक के द्वारा आदर्श आचार संहिता विधि व्यवस्था/नियंत्रण कोषांग के सभी नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायतों पर उड़न दस्ता दल की दैनिक व्यय क्रिया-कलाप संबंधी प्रतिवेदन संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय प्रेक्षक को उपलब्ध करायेंगे। साथ ही सभी पुलिस के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि दैनिक नगदी /अन्य मदों संबंधित शिकायतो पर उड़न दस्तों (FST) द्वारा दैनिक क्रियाकलाप का रिपोर्ट प्राप्त कर एवं स्थैतिक निगरानी टीम (SST) द्वारा जब्त अन्य मदों से संबंधित शिकायतों पर दैनिक गतिविधि रिपोर्ट प्राप्त कर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय प्रेक्षक को उपलब्ध करायेंगे। इसके अलावा सभी आयकर के नोडल पदाधिकारी व उत्पाद विभाग के सभी नोडल पदाधिकारी को संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान निर्देशित किया गया कि सभी नोडल पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्यों का निष्पादन करेंगे। साथ ही निर्वाचन कार्यों का सफलता पूर्वक संचालन करेंगे। विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो चरण में झारखंड विधानसभा का चुनाव होना है। जिसके तहत गिरिडीह जिला अंतर्गत में आने वाले सभी विधानसभा में 20 नवंबर को चुनाव होना है। जिसके लिए नाम निर्देशन का कार्य शुरू हो गया है, जो 22 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगा। इसी के निमित्त सभी आवश्यक तैयारियां को सुदृढ़ किया गया है। ताकि अधिकाधिक संख्या में मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित किया जा सकें। इस दौरान मतदाता प्रतिज्ञा शपथ दिलाई गई। बैठक में सभी विधानसभा के लिए आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारी/प्रभारी पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.