Type Here to Get Search Results !

खुखरा में आजसू पार्टी की बैठक आयोजित ।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

पीरटांड़ प्रखड़ खुखरा थाना अंतर्गत खुखरा पंचायत के जमुआटांड में आजसू पार्टी की बैठक आयोजित कि गई । बैठक की अध्यक्षता आजसू के केंद्रीय कमिटी सदस्य सहदेव साव उर्फ टुनटुन साव ने की, जबकि संचालन अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष कालेश्वर दास ने किया। बैठक में आजसू के प्रखंड अध्यक्ष मेराज आलम की कार्यशैली पर चिंता व्यक्त की गई । आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओ ने कहा कि प्रखंड अध्यक्ष मेराज आलम का कार्य शैली बिगड़ चुका है । वो पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं दिया जा रहा है । विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रखंड अध्यक्ष मेराज आलम की शिकायत जिलाध्यक्ष से करने का निर्णय भी लिया गया।इसके अलावे विधानसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार निर्भय कुमार शाहाबादी को सभी तरह से सहयोग करने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में कहा गया कि लोकसभा चुनाव में पीरटांड़ भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और आजसू प्रत्याशी को जिताने का काम किया।अब आजसू की पारी है कि हम गठबंधन धर्म का पालन करते हुए विधानसभा के प्रत्याशी को जिताने में मदद करें ,और लोकसभा से अधिक वोट दिलाने के लिए पूरा कोशिश करेंगे।  सभी कार्यकर्ताओं को 28 को नामांकन रैली में भाग लेने को कहा गया । इसके साथ ही निर्भय कुमार शाहाबादी द्वारा किये गए विकाश कार्यो को जनता को बताने का निर्णय लिया गया। बैठक में केशव पाठक,टेकलाल महतो,अनिकेत तिवारी,विद्यासागर सिंह,धीरज बर्णवाल, मुकेश राणा,गुरुदयाल दास आदि लोग शामिल थे। वहीं मेराज आलम का कहना है कि सारे आरोप बेबुनियाद है । आज हम सभी प्रखंड कमेटी के लोग जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव के साथ गिरिडीह में एनडीए प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी के साथ मिलकर चुनावी रणनीति तैयार कर रहे हैं । पूरी प्रखंड कमेटी हमारे साथ है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.